HomeNATIONALCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ ! दशगात्र कार्यक्रम में गिरी गाज, 2 की मौत

छत्तीसगढ़ ! दशगात्र कार्यक्रम में गिरी गाज, 2 की मौत

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए 3 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पूरा मामला चुचरुंगपुर गांव का है।

जानकारी के अनुसार चुचरुगपुर में नंद वर्मा के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के गए 6 लोग नहर के किनारे बैठे थे, तभी दोपहर 2.30 बजे जोरदार बिजली कड़की और तिलक वर्मा, योगेश वर्मा और भागवत साहू समेत 6 लोग चपेट में आ गए। घटना में सकलोर निवासी तिलक वर्मा और योगेश वर्मा की मौत हो गई। दोनों के शरीर जलकर काले पड़ गए हैं। वहीं घायल को पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बलौदा बाजार रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments