छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: MP बृजमोहन अग्रवाल ने पत्नी संग डाला वोट, कई मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी से प्रभावित हुई वोटिंग

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के तहत मतदान जारी है। MP बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ दुर्गा कॉलेज, मौदहापारा में मतदान किया। दोपहर 12 बजे तक 35% वोटिंग दर्ज की गई। रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोट डाला, जबकि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में मतदान किया। इस बीच रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराबी के कारण वोटिंग बाधित हुई, जिसे ठीक कर पुनः शुरू कर दिया गया।