HomeNATIONALBIG NEWSछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 22 फरवरी से करेगा ‘‘हेल्पलाइन 2022’’ शुरू,विषय विशेषज्ञ...

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 22 फरवरी से करेगा ‘‘हेल्पलाइन 2022’’ शुरू,विषय विशेषज्ञ और अधिकारी करेंगे समस्याओं का समाधान

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर से हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के संबंध में 22 फरवरी से ‘‘हेल्पलाइन 2022’’ प्रारंभ की जा रही है। विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक प्रातः 10ः30 से शाम 5ः00 बजे तक हेल्पलाइन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेल्प लाइन के माध्यम से मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, कोविड-19 संक्रमण की सुरक्षा व सावधानी, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे। विषय विशेषज्ञ आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे। मंडल के अधिकारी मंडल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments