HomeSPORTSपहले मैच में चेन्नई की हार, ड्वेन ब्रावो ने की लसिथ मलिंगा...

पहले मैच में चेन्नई की हार, ड्वेन ब्रावो ने की लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। इस मुकाबले में ड्वेन ब्रावो भी लीग में अपने एक कीर्तिमान के करीब पहुंच गए हैं। कोलकाता के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का विकेट लेते ही ड्वेन ब्रावो ने लसिथ मलिंगा के IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

अब ड्वेन ब्रावो के पास 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले में मलिंगा से आगे निकलने का मौका होगा। कोलकाता के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। ब्रावो ने सैम बिलिंग्स के रूप में तीसरा विकेट लेते ही मलिंगा के 170 विकेटों की बराबरी कर ली. ड्वेन ब्रावो के नाम IPL में अब 152 मुकाबलों में 170 विकेट हैं, वहीं मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 122 मुकाबलों में 170 विकेट झटके हैं। 

लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 170 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 152 मैच, 170 विकेट
अमित मिश्रा- 154 मैच, 166 विकेट
पियूष चावला- 165 मैच, 157 विकेट
हरभजन सिंह- 163 मैच, 150 विकेट

वेस्टइंडियन ऑलराउंडर पहले सीजन से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक तीन टीमों के लिए लीग में हिस्सा लिया है। वह मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस लीग में खेल चुके हैं। ब्रावो 152 IPL मुकाबलों में 8.33 की इकॉनमी और 24 की औसत से 170 विकेट झटके हैं, वहीं मलिंगा ने ब्रावो से बेहतर इकॉनमी (7.14), औसत (19) और कम मुकाबलों (122) में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments