पीएम आवास योजना के नाम पर साढ़े तीन लाख से अधिक की ठगी, एसपी ने दिए तत्काल कार्रवाई निर्देश

जगदलपुर | जिले के गुरु घासीदास वार्ड  के 27 लोगों  को साथ  प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलवाने के नाम पर 3 लाख 96 हजार रुपए की हुई ठगी | पीड़ितो ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग से मुलाकात कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की | एसपी महेश्वर नाग ने परपा थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं |

पूर्व विधायक रेख चंद जैन ने बताया कि ग्राम सरगीपाल बकावंड की महिला संगीता नाग ने गुरु घासीदास वार्ड की 27 लोग से प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलवाने के नाम पर 3 लाख 96 हजार रुपए की ठगी की है पूर्व विधायक रेख चंद जैन से पीड़ितों ने मुलाकात कर पैसे दिलवाने अथवा मकान दिलवाने की मांग की थी |