HomeNATIONALCHHATTISGARHचटर्जी हॉस्पिटल ने ग्राम कुहकुहा में लगाया स्वास्थ्य शिविर, डॉ सुधीर ने...

चटर्जी हॉस्पिटल ने ग्राम कुहकुहा में लगाया स्वास्थ्य शिविर, डॉ सुधीर ने मरीजों को किया निशुल्क दवाईयों का वितरण

वैभव चौधरी धमतरी। डॉ. सुधीर चटर्जी ( एम.डी. मेडिसीन) चटर्जी हास्पिटल, धमतरी द्वारा आज ग्राम कुहकुहा (नारी) में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नि:शुल्क दवा भी वितरण किया गया। कैंप में शुगर, खून, पेशाब, कम्प्यूटराइज ईसीजी मशीन जांच की सुविधा भी नि:शुल्क प्रदान किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न बीमारियों व लक्षणों के आधार पर मरीजों का उपचार किया गया। बता दे कि नि:शुल्क स्वास्थ्य का लाभ उठाने बड़ी संख्या में मरीज शिविर में पहुंचे। पंजीयन पश्चात मरीजों का डॉ. सुधीर चटर्जी ने जांच व उपचार किया। समाचार लिखे जाने तक लगभग 100 मरीजों ने उपचार हेतु पंजीयन करा लिया था। उक्त शिविर का सफल बनाने डॉ. सुधीर चटर्जी के साथ ही चटर्जी हास्पिटल के प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ भी जुटे रहे। बता दे की उक्त शिविर को सफल बनाने कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना के मार्गदर्शन में सरपंच रुपेश निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।शिविर आयोजन के सम्बन्ध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना में कहा की ऐसे  स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से लोगो बेहतर उपचार की सुविधा निःशुल्क मिल पाती है।जिससे कई जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलती है.चटर्जी हॉस्पिटल के इस प्रयास के लिए व् डॉ सुधीर चटर्जी को साधुवाद देते है साथ ही भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर के आयोजन और सेवाभावी कार्यो के लिए शुभकामनाये देते है.इसके पश्चात जल्द ही ग्राम पंचायत भवन गोजी (नारी) में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया जायेगा। बता दे कि चटर्जी हास्पिटल में मधुमेह, थाइरॉइड एवं पैराथाइराईड, मोटापा, जनांगो की समस्या, मुहासे व अवांछित बालों की समस्या, हड्डियों की कमजोरी व टेढ़ापन, इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, एड्रिनल व पिटयुटरी गं्रथि की समस्या, उच्च रक्तचाप, नपुंसकता एवं नि:संतान एवं कॉलेस्ट्राल की समस्या का बेहतर व उचित उपचार की सुविधा दी जा रही है।

*डॉ सुधीर चटर्जी के बेहतर उपचार व सेवा से हजारों मरीज है संतुष्ट…*

उल्लेखनीय है कि डॉ. सुधीर चटर्जी ( एम.डी. मेडिसीन) जो कि  जिले के विख्यात डॉ. स्व. सुनील चटर्जी के पुत्र है। डा. सुधीर भी अपने पिता की तरह ही मरीजों की सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रहे है। बता दे कि डॉ. सुधीर डायबिटीज, थाइरॉइड, मोटापा रोग के विशेषज्ञ है। और वर्तमान में चटर्जी हास्पिटल धमतरी में सेवाएं दे रहे है। ज्ञात हो कि डॉ. सुधीर चटर्जी के उपचार से जिले के हजारों मरीज संतुष्ट है वे निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व उपचार मरीजों को उपलब्ध करा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments