HomeNATIONALCHHATTISGARHसंसदीय सचिव, महापौर एवं सभापति ने बस स्टैंड परिसर में पानी टंकी...

संसदीय सचिव, महापौर एवं सभापति ने बस स्टैंड परिसर में पानी टंकी का किया लोकार्पण

सतीश साहू

जगदलपुर। बस स्टैंड परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से यहां आने वाले यात्रियों एवं दुकानदारों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था जिसे दूर कर दिया गया है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आज नया बस स्टैंड के बहुप्रतीक्षित मांग शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 5000 लीटर क्षमता का शुद्ध पेयजल टंकी का लोकार्पण किया गया है जिससे की यहां आने वाले यात्रियों एवं दुकानदारों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू पार्षद उदयनाथ जेम्स,राजेश राय, सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र कुशवाहा, अनूप तिवारी, परमजीत कौर सहित एसडीएम दिनेश नाग, नगर निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, एवं नगर निगम के कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments