CG TET-26 परीक्षा 1 फरवरी को, फॉर्म 9 दिसंबर तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा प्रदेश के 20 केंद्रों में दो पालियों में 1 फरवरी को संपन्न होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 13 नवंबर से 9 दिसंबर तक भरे जाएंगे और 9 दिसंबर को शाम 6 बजे तक त्रुटि सुधार का अवसर दिया जाएगा। पहली पाली में पहली से पांचवीं कक्षा तक के अध्यापन के लिए सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं कक्षा तक के अध्यापन के लिए दोपहर 3 से शाम 5.45 बजे तक परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा के लिए 20 जिला मुख्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं, और इस बार परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होना होगा।