रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस ने आज से जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेसी पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भेजेंगे जिसमे पीएम मोदी से युवा कांग्रेसी 3 सवाल पूछेंगे। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा से 1 लाख पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा गया है। 25 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा।
युवा कांग्रेस ने प्रदेश में जय भारत सत्याग्रह अभियान की आज से शुरुवात की है। इस सबंध में युवा कांग्रेस की आयोजित प्रेसवार्ता में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद लगातार राहुल गांधी पर प्रहार हो रहे है। सीबीआई, ईडी जैसी सरकारी संस्थाओं के दुरूपयोग के बाद अब न्यायालय को भी नही छोड़ रहे है। आरएसएस और भाजपा नेता लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रहे है। इन्ही सब बातों को लेकर युवा कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल करेंगे जिसे जनता के समक्ष भी रखेंगे और जनता की तरफ से प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजेंगे।