रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद दीपक बैज ने अपने पद के लिए शपथ ले लिया है। बता दें कि दीपक बैज राजीव भवन पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद लिए शपथ ग्रहण किया। वहीं राजीव भवन पहुंचने के बाद दीपक बैज को लडुओं में तौला गया है। पदभार ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल और पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सम्मिलित हुए।
नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने “पदभार ग्रहण समारोह” में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित किया और एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में कहा कि दीपक बैज सबसे कम उम्र के पार्टी अध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी का आदेश है, हम सबको अध्यक्ष के आदेश का पालन करना है। अभी सामने चुनाव है, हम सबको मिलकर 2018 की तरह चुनाव लड़ना है। भाजपा का काम झूठ फैलाना है, हमें इस झूठ फैलाने वालों से लड़ना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी ने छत्तीसगढ़ में झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम किया है। धान खरीदी, राशन कार्ड, राशन वितरण सब में झूठ बोलकर गए हैं। ऐसे हमारे कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम जनता के बीच सच्चाई को लेकर जाए। इसके लिए अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम बनाकर अपनी ड्यूटी में लग जाए।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दीपक बैज सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं। मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि पार्टी के प्रति समर्पित रहने का फल मिलता है। दीपक बैज एनएसयूआई से यहां तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा मंत्री शिव डहरिया, कवासी लखमा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।