HomeNATIONALCHHATTISGARHCG NEWS : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग...

CG NEWS : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर निकाली रैली…

जगदलपुर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विहान के 2000 से अधिक कार्यकर्ता पिछले 24 दिनों से हड़ताल पर मंडी प्रांगण पर डटे हुए हैं, आज अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली और मांगो के माध्यम से सरकार को चेताया, साथ ही मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना किया, और कहां की भूपेश कका हमें नियुक्ति प्रमाण पत्र दें, नियमिति करण करे, मानदेय में वृद्धि एवं वृद्धि हुआ मानदेय समय पर दिया जाए इन 4 जायज मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उसे पूरी करें।

साथ ही आगामी 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी की बस्तर प्रवास को देखते हुए उनसे भी अपील की है वे भी एक महिला है महिला होने के नाते महिलाओं के समस्याओं को समझेंगी, ऐसी अपेक्षा के साथ प्रियंका गांधी से भी कार्यकर्ताओं ने अपील की है, कार्यकर्ताओं ने बताया कि संभाग के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments