HomeNATIONALCHHATTISGARHCG NEWS : SBI की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग

CG NEWS : SBI की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मुख्य शाखा में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई है। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। घटना भिलाई के सेक्टर वन की है।

बताया जा रहा है कि, आज सुबह भिलाई के सेक्टर वन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच में भीषण आग लगी। बैंक के फर्स्ट फ्लोर में कम्प्यूटर रूम में आग लगी है। भिलाई इस्पात संयंत्र की 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। 20 से अधिक दमकल कर्मी और बैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments