रायपुर। अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के ही राष्ट्रीय स्तर के नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं।
इसी के तहत कल 14 जुलाई को अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय था। मगर अब खबर आ रही है कि अन्य कारणों से वह छत्तीसगढ़ नहीं आ रहे हैं। उनकी जगह प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नवीन प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगे।