धमतरी : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित मामलो की सुनवाई करने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक धमतरी पहुंची थी. उन्होने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मामलो की सुनवाई की. इस दौरान 25 प्रकरण सुनवाई के लिए पहुंचे थे. जिसमें से पांच मामलो को नस्तीबध्द किया गया. इसके साथ ही कुछ मामलो को सुनवाई के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
डॉ.किरणमयी नायक बताया कि सुनवाई में पति पत्नी का विवाद,शादी टूटने का मामला और नशा सहित अन्य मामले आए थे. कहा कि इन सभी मामलो की सुनवाई यहाँ की गई है. साथ ही आए लोगो को विवाद फिर से नही करने समझाईस दी गई है.