रायपुर : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर ग्राम पंचायत के सामने में एक फल व्यापारी की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। व्यापारी कचरा फेंकने गया था तभी वह ट्रांसफार्मर के करंट में चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो हुई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत जनकपुर स्थित जय स्तंभ चौक के पास फल और जूस की दुकान लगाने वाले प्रकाश गुप्ता ने आज सुबह 6 बजे दुकान खोला फिर साफ सफाई करने के बाद कचरा बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास फेंकने गया था तभी वह अचानक करेंट में चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी। वहीं 108 एम्बुलेंस की मदद से उसके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। फिलहाल इस मामले में जनकपुर पुलिस जांच कर रही है।