HomeNATIONALCHHATTISGARHCG NEWS : 40 साल से वन विभाग का कार्यालय नहीं...

CG NEWS : 40 साल से वन विभाग का कार्यालय नहीं…

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में गुंडरदेही ब्लाक मुख्यालय पर वन विभाग के अधिकारी लगभग 40 साल से खदर छहनी की झोपड़ी में कार्यालय का संचालन कर रहे है। इस झोपड़नुमा कार्यालय में एक डिप्टी रेंजर के साथ एक आरक्षक बैठते है।  इस वीडियो को देखने से पता चलता है। कि गुंडरदेही में वन विभाग बहुत ही गरीब है। ना ही रोशनी की व्यवस्था है और ना ही कोई सुविधा,यहां तैनात अधिकारी अपना कामकाज बाहर में बैठकर करते हैं। बारिश के दिनों में झोपड़ी में पानी की बूंदे टपकती रहती है। इसके साथ ही कीड़े-मकोड़े और सांप का भय बना रहता है।

गर्मी के दिनों में अधिकारी धूप से लड़ते है। जबकि इस विभाग के पास अरबों खरबों की संपत्ति है फिर भी गुंडरदेही पर विभाग की नजर नही पढ़ना अधिकारियों की अकर्मण्यता को दर्शाता है हाल ही में लाखो रुपए का कृष्ण कुंज बनाने वाले विभाग के पास आज खुद के बैठने के लिए खदर छहनी का कार्यलय है जिसको देखकर नगर वासी हँसते है। डिप्टी रेंजर टेकाम ने कहा कि ये काकार्यालय नहीं है ये चौकीदार के रहने के लिए क्वाटर था। इसमें गुंडरदेही सर्किल ऑफिस के नाम से बैठ जाते है ये पहले डिपो था यहां वन विभाग का कार्यालय नहीं है और चौकीदार का क्वाटर भी जर्जर हो चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments