जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ एक व्यक्ति की तालाब में संदिग्ध अवस्था में शव मिली है। मृतक रात में 3 दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था और सुबह तालाब में उसकी लाश मिली है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल पायेगा. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार, महन्त गांव के रामेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी, अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ रात में मछली पकड़ने तालाब गया था। आज उसकी लाश तालाब में मिली है। इस घटना की जानकारी नवागढ़ पुलिस को दी गई है। तालाब में संदिग्ध हालत में लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.