HomeNATIONALCHHATTISGARHCG NEWS : धूमधाम से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की...

CG NEWS : धूमधाम से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई गई…

गरियाबंद : जिले में देर रात तक अंबेडकर जयंती के अवसर पर गरियाबंद बौद्ध समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलते रहे। बाबा साहब की पुजा अर्चना के पश्चात देर संध्या नगर में रैली प्रारंभ हुई जो महाविद्यालय भवन में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभा का आयोजन किया गया. वहीं देर रात बाबा साहब के के सम्मान में प्रसंग कविता व कव्वाली का आयोजन बस स्टैंड में किया गया.

बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज बुद्ध समाज ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले, अध्यक्षता आर. के तलवार अचार्य महाविद्यालय एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला अस्पताल के सी एम ओ नाग नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टामसन के साथ ही महाविद्यालय के प्रोफेसर तारक विशेष रूप से उपस्थित थे.

इस अवसर पर सेवानिवृत्त ए एसआई उईके का सम्मान किया गया. साथ ही सभी अतिथियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर देश प्रदेश और नगर की खुशहाली की कामना की देर रात स्थानीय बस स्टैंड में गीत प्रसंग व कव्वाली के माध्यम से बाबा साहब के शान में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments