HomeNATIONALCHHATTISGARHCG NEWS : कांग्रेस 90 विधानसभा में निकालेगी ‘भरोसा यात्रा’

CG NEWS : कांग्रेस 90 विधानसभा में निकालेगी ‘भरोसा यात्रा’

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच 2 अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकालेगी कांग्रेस। 90 विधानसभा सीटों पर एक साथ यह यात्रा निकाली जएगी। शुक्रवार को हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया।

शुक्रवार को कांग्रेस ने छह प्रमुख समितियां की बैठक आयोजित हुई। इसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल हुई। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते 5 सालों में जनता के लिए क्या-क्या काम किया है। इसकी पूरी जानकारी यात्रा के जरिए दी जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यात्रा को लेकर कहा कि, चुनाव को लेकर तैयार की जा रही है। फिलहाल 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के दिन सभी 90 विधानसभा सीटों में भरोसा यात्रा निकालने की रणनीति तैयार की गई है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का छत्तीसगढ़ दौरा भी प्रस्तावित किया गया है। राहुल 25 सितंबर को बिलासपुर के तखतपुर में चुनावी सभा करेंगे। इस दौरान वे सीएम आवास योजना के तहत सात लाख आवासों से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments