बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में कांग्रेसियों ने जगह जगह मसाल रैली सत्याग्रह कर राहुल गांधी के समर्थन में उतर गए हैं। प्रदेश महामंत्री कांग्रेस ओबीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि आज अर्जुन्दा मे विधायक कार्यालय पर क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम रखा गया इसका मुख्य विषय मोदी राज में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है, लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर संवाददाता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

इस वार्ता में कांग्रेस के नेता अडाणी समूह से जुड़ी वास्तविकता तथा “ललित मोदी और नीरव मोदी को मोदी सरकार द्वारा क्लीनचिट दिए जाने” जैसे विषयों को उजागर किया उक्त कॉन्फ्रेंस में कांग्रेश के पदाधिकारी काफी संख्या में उपस्थित रहे।