बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक में 8 वर्ष के मासूम बच्चे की तालाब में डूबने मौत हो गई। 24 घंटे बाद नगर सेना और एसडीआरएफ रायपुर की टीम को शव मिला। या पूरी घटना सुकली गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुकली गांव में एक बच्चा तालाब के पास वाले पेड़ से आम तोड़ रहा था.
इस दौरान वह तालाब में गिर गया। खबर मिलते ही आसपास के लोग, नगर सेना और एसडीआरएफ रायपुर की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्चे का रेस्क्यू शुरू किया गया। 24 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ। वही परिजनों का हालत रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंपा जायेगा।