रायपुर। चुनावी साल में कैग की रिपोर्ट को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार की घेराबंदी कर दी है। इसी मामले में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। सीएम बघेल ने कहा, अब कैग की रिपोर्ट आ गई है। भाजपा और प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं। वह क्या कार्रवाई कर रहे हैं, यह अपेक्षित है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के घमंडिया गठबंधन वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, जबसे आइएनडीआइए का गठबंधन हुआ है, भाजपा के निचले स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व परेशान है। यह मजबूत गठबंधन है। ऐसा कोई मौका नहीं है, जिसमें इसकी आलोचना नहीं करते है। इसका मतलब है कि वह बेचैन हैं और दिन रात आइएनडीआइए उनके दिमाग में घूम रहा है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों का चुनावी दौरा
इधर, छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस और भाजपा के केंद्रीय नेताओं का अगस्त में ताबड़तोड़ चुनावी दौरा होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं। शाह सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे।
वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो सितंबर को प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खरग 26 अगस्त को महासमुंद में आ सकते हैं। वहीं,19 सितम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल का दौरा प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की राशि वितरण का कार्यक्रम महासमुंद में आयोजित होगा। कोशिश है कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता शामिल हों। इसके बाद जैसे-जैसे वरिष्ठ नेताओ का समय मिलेगा, उसके आधार पर कार्यक्रम तय होगा। दो सितंबर को राहुल गांधी के भी आने की संभावना है।