HomeNATIONALCHHATTISGARHCG NEWS : खंभे से बंधी मिली भाजपा नेता की लाश, मचा...

CG NEWS : खंभे से बंधी मिली भाजपा नेता की लाश, मचा हड़कंप

मुंगेली। लोरमी में रहने वाले भाजपा नेता की लाश बिजली के खंभे से बंधी मिली है। शनिवार की सुबह लोगों ने उनकी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंगेली जिले के लोरमी महामाया मार्ग में रहने वाले शैलेंद्र जायसवाल (40) स्टेट बैंक का कियोस्क संचालित करते थे। इसके साथ ही वे सांसद अरुण साव के प्रतिनिधि थे। शैलेंद्र शुक्रवार की शाम अपने घर से निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। शनिवार सुबह उनकी लाश स्टेट बैंक के पीछे खेत में लगे खंभे पर बेल्ट से बंधी मिली।

लाश मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments