जांजगीर चांपा : नगर पालिका जांजगीर नैला कि कचहरी चौक से लेकर खोकसा ओवरब्रिज तक जांजगीर चांपा रोड के दोनों तरफ पार्किन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सीमा लाइन से बाहर किया गया.

दुकान मकान बनाकर बेजा कब्जा जिसे नगर निगम की तोड़ो दस्ताने आज तड़के सुबह 9:00 बजे तीन जेसीबी मशीन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल एसडीएम तहसीलदार नगर पालिका सीएमओ के उपस्थिति में कब्जा हटाया गया.