HomeNATIONALCHHATTISGARHCG CRIME : आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME : आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गिरफ्तार

उदय मिश्रा

राजनांदगांव। 6 अक्टूबर को गायत्री पटेल पति काशीराम पटेल निवासी शिवपुरी ने अपनी 15 माह की बच्ची को गोद में रखकर अपने उपर मिटटी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई । कुमारी झिलमिल का मौके पर ही मौत हो गई एवं गायत्री पटेल की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

जिस पर चौकी मोहारा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान परिजन व गवाहो के कथन पर से पाया गया कि। आरोपी काशीराम पटेल पिता तुलसीराम पटेल उम्र 30 साल निवासी शिवपुरी के अपनी पत्नी गायत्री पटेल को विवाह के बाद से ही आये दिन शराब की नशे में धुत होकर मारपीट करता था व रूपयो पैसो की मांग कर प्रताड़ित करता था।

आरोपी काशीराम के द्वारा अपनी पत्नी गायत्री पटेल को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित किया जिससे मृतिका तंग आकर अपनी 15 माह की मासुम बच्ची झिलमिल पटेल के साथ स्वयं व बच्ची पर मिटटी तेल डालकर आत्म हत्या कर ली। जांच के दौराना आरोपी काशीराम पटेल के विरूद्ध अपराध दोष पाये जाने पर मर्ग से धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी की पता साजी कि जा रही थी।

जो पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ के.के.पटेल, निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में आरोपी का लगातार पता लगा कर आज दिनांक 25 मार्च को घर में छुपे रहने की सूचना मिलने पर उसके ग्राम शिवपुरी घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यु० रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments