दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी की बड़ी घटना सामने आ रही है जहाँ कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनीराम ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरसल चोरो ने इस घटना को 3 अप्रैल रात्रि में अंजाम दिया था.

वही पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव इस मामले पर खुलासा करेंगे. फिलहाल आरोपियों के पास से लगभग 1 किलो से ज्यादा की चांदी बरामद कर लिए गये है. पुलिस तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जाँच में जुटी हुई है.