HomeNATIONALCHHATTISGARHCG CRIME NEWS : शिवरीनारायण थाना परिसर अंदर स्थित बजरंग बली मंदिर...

CG CRIME NEWS : शिवरीनारायण थाना परिसर अंदर स्थित बजरंग बली मंदिर में जेवर की चोरी…

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा  जिले से बड़ी ख़बर आ रहा है जहाँ शिवरीनारायण में पुलिस की निष्क्रियता की वजह से चोरो के हौसले इतने बुलंद है कि शिवरीनारायण थाने के परिसर अंदर स्थित मंदिर से भगवान का जेवर ले उड़े इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शिवरीनारायण के पुलिस अपनी ड्यूटी कितना निष्ठा कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बीते कुछ दिनों पहले की है शिवरीनारायण थाना परिसर में बजरंग बली जी का मंदिर स्थापित है वहाँ से चोर ने हनुमान जी का सर का मुकुट ऊपर का छत कान का कुंडल और नैन को चुरा कर ले गए और थाने के पुलिस सोते रहे जब सुबह पुजारी पंकज शर्मा  मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उसने देखा कि भगवान के जेवर चोरी हो गया है उसने तत्काल थाने के टी आई रविन्द्र अनंत  और अन्य स्टाप को सूचना दी तब टीआई रविन्द्र अनंत थाने में नही होने की वजह से उन्होंने थाने उपस्थित एस आई तोन्डे और प्रधान आरक्षक संजय उजिर को जांच के लिए भेजे मौके पर पहुंच कर उन्होंने देखा कि सही में भगवान के गहने चोरी हुए हैं तब पुलिस ने अपनी इज्जत बचाने के लिए यह कहा कि हम चोर का पता लगाएंगे और अगर चिर नही मिलता है तो हम अपने पैसे से भगवान के गहने बनवा कर पहना देंगे पर अब तक न तो चोर पकड़ा गया और न ही पुलिस के द्वारा भगवान के लिए गहने बनवाए गए और सबसे बड़ी बात तो ये है कि शिवरीनारायण पुलिस अपनी इज्जत बचाने के लिए चोरी का अपराध तक दर्ज नही किया है    इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शिवरीनारायण की पुलिस कितनी निष्क्रिय या लापरवाह है या ये कहे कि नगर में हो रहे चोरी,  जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, या देह व्यापार जैसे गंभीर अपराधों के मामले में अपराधियों को पुलिस का खुला सरंक्षण मिल रहा है इस लिए उनको पुलिस का खोफ नही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments