HomeNATIONALCHHATTISGARHCG CRIME NEWS : सागौन तस्कर हुआ गिरफ्तार...

CG CRIME NEWS : सागौन तस्कर हुआ गिरफ्तार…

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ भोपालपट्टनम वन परिक्षेत्र में फ़र्ज़ी बिल के द्वारा अवैध सागौन तस्करी करने एंव वनविभाग की फर्जी सील का इस्तेमाल करने वाले तस्करी आरोपी सदानंद बेरोजी को वनविभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है आपको बता दें कि सदानंद बेरौजी बेखौफ होकर वन मंडलाधिकारी पर भी फर्नीचर और रिश्वत की मांग का आरोप लगाया था जिस पर वन विभाग तस्कर सदानंदम बैरोजी पर नजर रखे हुए थे।

डीएफओ अशोक पटेल के निर्देश पर एसडीओ नीतीश रावटे एंव भोपालपट्टनम रेंजर पुष्पेंद्र सिंह सहित वन अमले की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी सदानंद बेरोजी को गिरफ्तार कर 10 दिनों की रिमांड में जेल भेजा, काफी समय से आरोपी सदानंद बेरोजी भोपालपट्टनम क्षेत्र में लगातार सागौन तस्करी को अंजाम दे रहे थे, बफर क्षेत्र सहित सामान्य वनमंडल क्षेत्र में सागौन के पेड़ों को काट तेलंगाना के लकड़ी तस्करों को भेज रहे थे ओर इस काम को अंजाम देने के लिए वनविभाग के फर्जी टीपी ओर सील के इस्तेमाल करने की लगातार खबरे मीडिया के टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में आ रही थी। अंततः तस्करों का बादशाह को वन विभाग ने जेल की सलाखों के पीछे भेजकर बड़ी सफलता हासिल की है निश्चित ही वन विभाग के वन मंडलाधिकारी अशोक पटेल को इसका श्रेय जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments