महासमुंद : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर ही नहीं महासमुंद जिले के बसना इलाके में भी बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद हो गए हैं. रायपुर से ओडिशा नेशनल हाईवे पर बसना थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूर खाटू श्याम कॉम्प्लेक्स में यश कार्नर नामक दुकान है. इस दुकान में चाय, सिगरेट, गुटखा, कोल्डड्रिंक मिलता है. बदमाशों ने इस दुकान के संचालक की बेदम पिटाई कर दी है. वहीं उत्तरप्रदेश निवासी इस दुकान संचालक के पिता चमनलाल, बड़े भाई प्रवीण पंचाल, छोटे भाई शुभम और अन्य मजदूरों की भी बेदम पिटाई कर दी है. बदमाशों ने ढाबा संचालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया और दुकान बंद करने की धमकी तक दे डाली. हमले में घायल प्रवीण पंचाल, चमनलाल और शुभम को गंभीर चोटें आई है. प्रवीण पंचाल और चमन लाल दोनों रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी ICU विभाग में इलाज जारी है.
बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है शिकायत और घटना के वीडियो के आधार पर लोकेश सोनवानी, मुकेश, गोलू, अजय दास, सुभाष दीपक समेत अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, बलवा, हत्या का प्रयास आदि का मामला दर्ज कर लिया गया है. ढाबा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है.
घटना शनिवार की रात 10 बजे की है. ढाबा में बदमाशों ने सिगरेट खरीदते समय महज दो रुपये की वहज से उत्पाद मचाने लगे और फोन करके अन्य साथियों को बुलाकर धारदार हथियार और बांस के डंडों से दुकान में बैठे प्रवीण पंचाल, चमनलाल, कर्मचारी जाहिद की बेदम पिटाई कर दी और मौके से सब फरार हो गए. मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों पर नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 307 और 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस घटना के वीडियो के आधार पर बदमाश युवकों की तलाश शुरू कर दी है.