भिलाई : दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ रायपुर से आकर पुरानी भिलाई, नंदिनी और कुम्हारी थाना क्षेत्र की दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस ने सफलता पाई है, इन दोनों चोरों में से एक संजय कुमार उम्र 29 साल निवासी चंदनडीह रायपुर और दूसरा सूर्योत्तम सिंदूर उम्र 31 साल निवासी रामनगर कुम्हारी का है, दुर्ग पुलिस के द्वारा किये गए खुलासे में यह बात भी सामने आई कि एक अन्य आरोपी जिसका नाम दीपक चौहान है फरार बताया जा रहा है.

पकड़े गए दोनों चोरों ने तीन जगहों में चोरी की थी, जिसकी रिपोर्ट 21 मार्च को कुम्हारी थाने और अन्य चोरियों की रिपोर्ट नंदिनी के साथ पुरानी भिलाई थाने में प्रार्थियों के द्वारा दर्ज कराई गई थी, दुर्ग पुलिस ने एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट के साथ तीनों थानों की एक टीम बनाई सीसीटीवी फुटेज खंगाले इनपुट्स इकट्ठे किये गए तब कहीं जा कर दोनों चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई, इनके पास से डेढ़ किलो चाँदी के साथ सोने के आभूषण और नगद रकम लगभग 70 हज़ार कुल ढाई लाख मशरूका बरामद किया गया है, ये चोर दुकानों के शटर की साइड पट्टी को रॉड से फैला कर अंदर घुसा करते थे.