बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ 12 लाख के सोने के जेवर से भरा डब्बा चोरी मामले में भोंडाडीह पचपेड़ी निवासी चचेरे भाइयों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

बीते दिनों हुए चोरी का खुलासा करते हुए एसपी संतोष सिंह ने बताया कि प्रार्थी शंकर साहू निवासी जांजगीर द्वारा अपनी मां कमलाबाई साहू के साथ फेरी कर घर घर जाकर सोने चांदी के जेवर बेचकर जीवन यापन करते आ रहे थे इस दौरान 4 अप्रेल ग्राम ग्राम भरारी में ग्राहक को सोने चांदी के जेवर दिखा रहा थे के इसी बीच गहनों से भरा एक डब्बा जिसमें करीब 12 लाख रुपए के सोने के जेवर थे जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की शंका पर प्रार्थी द्वारा थाना पचपेडी में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की लिखित शिकायत करते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की गई थी. जिस पर संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी तभी दो संदेही विजय कुमार व रूपचंद्र राय निवासी भोंडाडीह से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देते रहे जिन पर कड़ाई बरतने से दोनों चोरी करना स्वीकार किए व चोरी किए गए संपूर्ण मशरूका जो अपने ससुराल घर पर छुपा के रखे थे उसे बरामद कर गिरफ्तारी की गई जिनके कब्जे से सोने के जेवर से भरा स्टील बॉक्स कीमती 12 लाख रू बरामद कर कार्यवाही की गई।