HomeNATIONALCHHATTISGARHCG CRIME NEWS : कबाड़ के आड़ में चल रहा था गाड़ियों...

CG CRIME NEWS : कबाड़ के आड़ में चल रहा था गाड़ियों की अवैध कटिंग…

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शहर में कबाड़ का खेल चल रहा है। गीदम रोड स्थित लव कुश कबाड़ी मे अवैध कारोबार चरम पर है अभी कुछ दिन पहले ही एनएमडीसी मामले पर कबाड़ की दुकान हाईलाइट पर था वैसे ही मामला गाड़ीयो का अवैध तरीके से कटिंग करना इनके बाए हाथ का खेल बना हुआ है बता दे लव कुश कबाड़ी शहर का जाने माने नाम है जो बहुत ही फेमस है उनकी बाड़ा पर हर दिन ट्रक कटिंग होती रहती है पर परिवहन विभाग से बिना एनओसी लिए पुराने वाहनों की खरीद और बिक्री का अवैध कारोबार चल रहा है।

कई वाहन मालिक लाखों का टैक्स बकाया गाडिय़ों को कबाड़ के भाव बेच देते है। ऐसे में परिवहन विभाग टैक्स वसूली के लिए गाड़ी खोजता रहता और गाडिय़ां स्क्रैप के भाव बिक जाती है। इससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

नियम के मुताबिक हर पुराने वाहन को कबाड़ में बेचने से पहले परिवहन विभाग का रजिस्ट्रेशन निरस्त कराना पड़ता है। कबाडिय़ों द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर वाहनों की खरीदी-बिक्री कर रहे है। कई कबाडिय़ों के ठिकानों पर रोजाना पुराने वाहन काटकर बड़े शहरों मे सप्लाई किया जा रहा है। इसी गोरखधंधे की आड़ में कबाड़ी चोरी की गाडिय़ां भी खरीदकर स्कै्रप बनाकर बेच देते है। कबाड़ी कम कीमत पर ऐसे वाहन खरीदते है और स्क्रैप के भाव बेच देते हैं. कबाडिय़ों की रूटीन जांच न होने से अवैध कारोबार बेखौफ संचालित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments