कोरबा : कोरबा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है जहाँ तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बीती रात तेज रफ़्तार कार ने 2 पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में लिया. घटना में एक पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है. वहीं दूसरे पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है.
आपको बता दें कि, तेज रफ़्तार कार ने 2 पुलिसकर्मियों को सलोरा के पास ठोकर मारी है. घटना की सूचना के बाद कटघोरा थाना प्रभारी ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है. वही कार चालक शराब के नशे में पाया गया है. पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.