महासमुंद : महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों पर लाखो रुपए का अवैध कबाड़ भरकर ले जा रहे दो वाहन चालक और कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दरअसल सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबीर से सूचना मिला की दो टाटा एस वाहन में कबाड़ी सामान भरकर बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है सूचना पर पुलिस स्टाफ के द्वारा पदमपुर रोड दुर्गा मंदिर के सामने जाकर घेराबंदी किया गया और कुछ ही देर में दो टाटा एस वाहन आते दिखा जिसे रोककर उसके चालक एवं बगल में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम ललित जांगड़े, देव प्रकाश निराला दोनो निवासी वार्ड नंबर 1 सरायपाली, और शेख रिजवान निवासी वार्ड नंबर 11 बाजार पारा थाना सरायपाली का रहने वाला बताये तथा दोनों वाहन को चेक करने पर कबाड़ी समान लोहा टीना कूलर के टुकड़े कागज आदि होना बताएं जिससे कबाड़ी सामान लोड करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाया गया। चोरी का सामान होने के संदेह में अवैध लोहे टीने का कबाड़ समान 3350 किलोग्राम कीमत 1, लाख 34 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त 02 टाटा ACE वाहन कीमत 3 लाख,75 हजार रूपए कुल कीमत 5 लाख 9 हजार रुपए को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में धारा 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया।