HomeNATIONALCRIMECG CRIME NEWS : वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढिये...

CG CRIME NEWS : वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढिये पूरी ख़बर…

महासमुंद : बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर और उनकी टीम ने 3 माह पूर्व चोरी हुए टाटा सूमो वाहन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उड़ीसा से चोरी हुए टाटा सूमो वाहन को बरामद करने में सफलता हासिल की है पूरा मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम तोषगांव का है दरअसल 13.जनवरी को प्रार्थी द्वारा बसना थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 03.जनवरी को रात को अपने वाहन टाटा सोमो को घर के बाजु में लाधी तालाब किनारे खडा कर रखा था और 04. जनवरी को सुबह देखा कि मेरा टाटा सुमो वाहन जहां पर खडा किया था वहां पर नहीं था जिसका आस पास पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसना में धारा 379 कायम कर अज्ञात चोर व चोरी गये वाहन का पता तलाश किया जा रहा था.

इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम परसकोल का सम्पत भोई पिता करूणा भोई नामक व्यक्ति दिनांक घटना को अपने साथी सुखरू सतनामी साकिन निलजीपथरा उडिसा के साथ ग्राम तोषगांव में देखा गया था जिस पर संदेही सम्पत भोई के सकुनत पर दबिश देकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों मिलकर 03. जनवरी को वाहन टाटा सुमो को चोरी करना स्वीकार किया और आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए वाहन को ग्राम निलजी पथरा उडिसा से बरामद कर जप्त किया गया व अन्य आरोपी सुखरू सतनामी के घर जाकर दबिश दिये जहा आरोपी नहीं मिला। आरोपी सम्पत भोई उम्र 25 साल निवासी परसकोल थाना बसना के द्वारा अपने साथी सुखरू सतनामी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी सम्पत भोई को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments