HomeNATIONALCRIMECG CRIME NEWS : चोरी के गहने को बेचने की कोशिश कर...

CG CRIME NEWS : चोरी के गहने को बेचने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा

महासमुंद : बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के गहने को बेचने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को लाखों रुपए के जेवर के साथ गिरफ्तार किया है दरअसल बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि शहीद वीर नारायण चौक बसना के पास हरिराम ज्वेलर्स दुकान के पास एक व्यक्ति चोरी का सोने की माला बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाशते खडा है.

सूचना पर पुलिस स्टाफ दुकान के पास पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यकित को पकडा और नाम पता पुछने पर अपना नाम मनोज बारीक उम्र 23 साल निवासी जगत थाना बसना का रहने वाला बताया जिससे पुछताछ करने पर करीब 15-20 दिन पूर्व ग्राम संकरी में लुदो पटेल के घर घुंसकर सोने की माला एवं एक विवो मोबाईल चोरी करना बताये तथा 1अप्रैल को रात्रि ग्राम जगत में जयलाल पटेल के घर अंदर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर चोरी करना कबुल किया आरोपी के निशानदेही पर दो नग सोने की माला दो जोडी सोने की टाप्स एक जोड़ी चांदी का पायल एक नग सोने की फुल्ली तथा एक मोबाईल कुल कीमती करीब 1, लाख 75, हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1+4) 457,380 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments