HomeUncategorizedCG CRIME NEWS : युवक को छेड़ना पड़ा भारी, पहुंचा सलाखों...

CG CRIME NEWS : युवक को छेड़ना पड़ा भारी, पहुंचा सलाखों के पीछे…

धमतरी : जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक युवती से छेड़छाड़ कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगरी पुलिस ने बताया की 31 मार्च को एक नाबालिक युवती अपनी छोटी बहन एवं सहेली के साथ जंगल की ओर लकड़ी इकट्ठा करने गयी थी. तभी आरोपी युवक अकबर नागरची निवासी ग्राम चमेंदा भी जंगल की तरफ से आया और नाबालिक युवती से छेडखानी करने लगा.

वही  युवती के चिल्लाने लगी तो आरोपी उसे मना किया और हाथ में रखे टंगिया से हाथ पैर काटने की धमकी दिया मगर युवती डरी नहीं और लगातार चिल्लाने लगी जिससे आरोपी बालिका को जान से मारने की नियत से उसके गले को दबाने लगा पश्चात उसकी बहन और सहेली आरोपी को धक्का दिए और चिल्लाने लगे.

जिससे आरोपी ने युवती के हाथ के अंगूठे को अपने दांत से काटकर जंगल की ओर भाग गया. बाद में फिर मामले की  रिपोर्ट थाना नगरी में दर्ज कराई गई. नगरी पुलिस द्वारा आरोपी के पता तलाश किया जा रहा था. तभी आरोपी अकबर नागरची को कर्राघांटी के जंगल से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के उप्पेर पॉक्सो एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments