HomeNATIONALCHHATTISGARHCG CRIME : मारपीट करने के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME : मारपीट करने के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

उदय मिश्रा

राजनांदगांव/बालोद। थाना गुण्डरदेही के दर्ज अपराध धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506बी, 427, 452, 120 बी, 307 भादवि दिनांक 25 मई को सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर तुएगोंदी में आदिवासियों पर हुये हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आव्हान किया गया था। इसी संबंध में दिनांक 25 मई के 12.00 बजे छत्तीसगढ़िया कांति सेना के द्वारा जबरन बंद करने के दौरान व्यापारियों से झड़प वाद-विवाद करते हुये दुकान में तोड़फोड़ तथा लाठियों से मारपीट की गई।

इसी मामले को लेकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आहत का प्राप्त डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि एवं साक्षीयों के कथनो के आधार पर धारा 120 बी भादवि जोड़ी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बी०एन०मीणा के निदेर्शन में पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर, अति० पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य. डीएसपी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम गठित कर प्रकरण के संदेही आरोपियों को रात्रि में ही टीम के द्वारा अथक प्रयास कर पुलिस हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन जीप क० सीजी 04 एच 9979. लाठी-डंडे को जप्त किया गया।

आरोपी दुष्यंत साहू पिता कोमलचंद साहू, उमेश यादव पिता , अमन साहू ,अप्पू मेश्राम,भुपेश वर्मा , नेमसिंग ठाकुर पिता, जागेश्वर वर्मा को गिरफ्तार किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन जीप कमांक सीजी 04 एच 9979, लाठी-डण्डे भी जप्त किये गए।पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की सभी ओर प्रशंसा हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments