रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव केस का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रदेश में अब 30 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इन सभी मरीजों का इलाज जारी है। राहत की बात है कि गुरुवार को 14 जिले कोरोना फ्री हैं। इन जिलों में अभी एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। इसी तरह बड़ी राहत की ख़बर है कि आज 25 जिलों में कोरोना का नया केस नहीं मिला है। प्रदेश में आज 6 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है। 4 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। रायपुर जिले में 3 नए केस मिले हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 9 है।


