संध्या सिंह
दुर्ग। जिले के उतई थाना अंतर्गत डुंडेरा रोड में रविवार पीपल के पेड़ में एक युवक का शव लटका हुआ मिला। शव को देखकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उतई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
उतई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डूमाडीह निवासी विनोद कोसरे पिता महतूराम कोसरे (30) बीती रात घर से बाहर गया। वह अक्सर इसी तरह झगड़ा करके घर से चला जाता था तो परिजनों ने भी ध्यान नहीं दिया। रविवार सुबह सूचना मिली की उसका शव डुंडेरा रोड सरदार बाड़ी में पीपल पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक रोजी मजदूरी करता था। उसके दो बच्चे हैं। वह आदतन शराबी है और नशे की हालत में घर पहुंचकर आए दिन झगड़ा लड़ाई करता था।