नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मार्ग पर टेकानार के पास पेड़ काटकर मार्ग बंद कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार,मार्ग दो दिनों से बंद है. यात्री बसों के पहिए थम गये है बैनर लगाकर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने और हिंदुत्व भाजपा आरएसएस और कांग्रेस को मार भगाओ जैसी बात लिखी गई है.

पिछले तीन महीने से लगातार ओरछा मार्ग बंद कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली, नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर लगाया है. नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला बताया जा रहा है. इससे पहले भी मार्ग से अवरूद्ध हटाने के दौरान कई बड़ी घटना घट चुकी है वही जिला पुलिस अलर्ट मोड में है।
