दुर्ग : एक साथ चार किसानों के खेत मे हाई टेंशन लाइन के ठीक नीचे आग लग गई, यह आग कुम्हारी थाना क्षेत्र के लिमतरा गाँव मे लगी थी, सूचना मिलते ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम को तत्काल रवाना किया गया मौके पर पहुंच कर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी ही सुरक्षा के साथ हाई टेंशन तार के नीचे खेतों में लगी आग पर बड़ी ही सावधानी से क़ाबू पाया और आग को दूसरी ओर बढ़ने से रोक लिया, ऐसी संभावना थी कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो किसानों को बड़ा नुक़सान हो सकता था।
