रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में चाट गुपचुप खाकर दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं। वही एक की मौत हो गई है। उन्हें इलाज के लिए सिम्स और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हालत बिगड़ने से 9 साल की एक बच्ची की मौत भी हो गई है।
बता दें कि, सिम्स आने के बाद दो बच्चे निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए चले गए तो वहीं दो सगी बहनें सिम्स में भर्ती हुई। यहां 9 वर्षीय मीनाक्षी कोसले और 11 वर्षीय साक्षी कोसले को भर्ती किया गया, जहां परीक्षण कर डॉक्टरों ने मीनाक्षी कोसले को मृत घोषित कर दिया। साक्षी का इलाज किया जा रहा है। साक्षी की हालत स्थिर है। दो अन्य बच्चे निजी चिकित्सालय में इलाज करवा रहे हैं। बाकी बच्चे बिल्हा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। स्थानीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा बीएमओ व सिम्स के डॉक्टरों से चर्चा कर बच्चों का हाल जाना है और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।