HomeUncategorizedCG BIG BREAKING : बीएसएफ के जवान ने कैम्प में खुद को...

CG BIG BREAKING : बीएसएफ के जवान ने कैम्प में खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, मौके पर पुलिस की टीम

रायपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों से बड़ी खबर आ रही है। यहां कैम्प में बीएसएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हैं। कैम्प में गोली चलने से हड़कंप मच गया है। कैम्प में मौजूद दूसरे जवान जब मौके पर पहुंचे, तो कमरे में जवान की लहुलूहान लाश पड़ी थी।

मामला, कांकेर जिला के कोयलीबेकड़ा थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा है कि यहां कोयलीबेड़ा स्थित कामटेडा कैंम में आज सुबह गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। जैसे ही जवान कैम्प में पहुंचे तो उन्होने बीएसएफ के जवान उज्जवल नंदी की लहुलूहान लाश मौके पर औधें मुह गिरी हुई थी। कांकेर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि मृतक जवान बीएसएफ में हवलदार रेंक मेें पदस्थ था।

बता दे कि, पश्चिम बंगाल के नाडिया जिला के रहने वाले जवान उज्जवल नंदी की पोस्टिंग कांकेर जिला में हुई थी। जिसने आज सुबह अज्ञात कारणों से अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गयी हैं। जवान ने गोली क्यो मारी ये अभी जांच का विषय हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments