HomeNATIONALBIG NEWSCG BIG BREAKING : नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 जवान...

CG BIG BREAKING : नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद

रायपुर/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान 1 जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तुलारगुफा और मंगारी के मध्य जंगल मे हुई है। शहीद जवान भानुप्रतापपुर के रहने वाले थे और डीआरजी में पदस्थ थे। जवान का नाम सालिकराम बताया जा रहा है।

बता दें कि, नारायणपुर पुलिस को नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तुलारगुफा और मंगारी के जंगल मे नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद डीआरजी के जवान सर्चिंग अभियान में जंगल पहुंचे हुए थे। जवानों को आता देखकर नक्सलियों में उनपर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों के ख़िलाफ़ मुहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है। फिलहाल पुलिस की सर्चिंग अभियान जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments