रायपुर। सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति प्रभारी, महिला कांग्रेस एवं अनुसूचित जाति छत्तीसगढ़ एवं राजश्री सदभावना समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया ने मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालने वाले टीवी धारावाहिकों पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा योग का अर्थ है मन को बांधना लेकीन टीवी में प्रसारित कुछ सीरियल्स मन पर दुष्प्रभाव डालने हैं। इस पर रोक लगाया जाए।
केंद्र सरकार मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाले टीवी धारावाहिकों पर लगाए रोक : शकुन डहरिया
RELATED ARTICLES