केन्द्र सरकार कोविड-19 महामारी से प्रभावशाली तरीके से निपट रही है – गृहमंत्री
चेन्नई:- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से प्रभावशाली तरीके से निपट रही है।
उन्होंने कल शाम चेन्नई में एक समारोह में तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना सहित 68 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
चेन्नई मेट्रो रेल का दूसरा चरण 118 किलोमीटर का होगा। 61,843 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य शहर में आधुनिक परिवहन संपर्क सुविधा उपलब्ध कराना है।
अपने सम्बोधन में शाह ने महामारी की स्थिति से निपटने में राज्य के रिकॉर्ड की सराहना करते हुए कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है और तमिलनाडु 97 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ सभी राज्यों से आगे है।
शाह ने राज्य में प्रमुख दलों – कांग्रेस और डीएमके से सवाल किया कि यूपीए सरकार के शासन में हुए टू-जी घोटाले जैसे मुद्दों पर बात करने के लिए उनके पास क्या नैतिकता है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने से पहले विपक्ष अपने आप पर नज़र डाले।
राज्य के मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके के सह-समन्वयक ई०पलनीसामी और उपमुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ पार्टी के समन्वयक ओ.पन्नीरसेल्वम ने इस अवसर पर घोषणा की कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन विधानसभा चुनावों के लिए भी जारी रहेगा।