रायपुर नगर निगम में उत्सव का माहौल, शंख ध्वनि के बीच नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने विधिवत रूप से संभाला पदभार
रायपुर : राजधानी रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन, महात्मा गांधी सदन में स्थित महापौर कार्यालय का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। महापौर ने सर्वप्रथम भवन के भूतल पर स्थित प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और नगर के समग्र विकास की कामना की। इसके बाद वह महापौर कार्यालय पहुंचीं, जहां मधुर शंख ध्वनि के बीच उन्होंने अपना कार्यभार संभाला।
इस शुभ अवसर पर नगर निगम रायपुर के वरिष्ठ पदाधिकारियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने महापौर को शुभकामनाएं दीं। नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष जयन्ती भाई पटेल, अशोक पाण्डेय और छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष शताब्दी पाण्डेय सहित कई वरिष्ठ राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगर निगम रायपुर के नवनिर्वाचित पार्षदों और पूर्व पार्षदों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं गणमान्यजन इस समारोह में शामिल हुए। महापौर को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं और उनके नेतृत्व में रायपुर शहर के समग्र विकास की उम्मीद जताई गई। महापौर मीनल चौबे ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और नगर के सर्वांगीण विकास एवं सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।