गोंदलाबाहरा में पंचायत चुनाव विजेताओं का जश्न, डीजे की धुन पर आभार रैली निकालकर ग्रामीणों का लिया आशीर्वाद
छुरा | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कड़ी टक्कर के बाद जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत गोंदलाबाहरा में भी सरपंच अशोक कुमार खैरवार और उप सरपंच कैलाश राम साहू ने अपने समर्थकों और ग्रामवासियों के साथ जीत का जश्न मनाया। उन्होंने डीजे की धुन पर आभार रैली निकालते हुए पूरे गांव का आशीर्वाद लिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया है। जहां विजयी प्रत्याशी अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं, वहीं पराजित उम्मीदवारों में निराशा देखी जा रही है। ग्राम पंचायत गोंदलाबाहरा में सरपंच चुनाव में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन अंततः अशोक कुमार खैरवार ने जीत दर्ज की, जिसके बाद गांव में जश्न का माहौल बन गया।
“यह जीत पूरे गांव की है”– अशोक कुमार खैरवार
नवनिर्वाचित सरपंच अशोक कुमार खैरवार ने अपने मतदाताओं और समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए कहा, “मैं पूरे गांव का धन्यवाद करता हूं। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे गांव की है। मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ पंचायत के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करूंगा।”
“गांव की तरक्की हमारी प्राथमिकता” – कैलाश राम साहू
ग्राम पंचायत गोंदलाबाहरा के नवनिर्वाचित उप सरपंच कैलाश राम साहू ने भी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “गांव के लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। हमारा लक्ष्य गांव के समग्र विकास और समृद्धि को सुनिश्चित करना है, जिससे हर नागरिक को लाभ मिले।”
ग्रामवासियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर पंच लता बाई, विश्वसा बाई, हेमलता ध्रुव, रामबती बघेल, गीता बाई, बिजली बाई, अनुसुईया खैरवार, शिवकुमार, सालिक राम खैरवार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और गांव के विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया।