देवेंद्र यादव की रिहाई का जश्न पड़ा भारी, 13 कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 7 महीने बाद 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। वे 21 फरवरी को रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। रिहाई के बाद देवेंद्र यादव के समर्थक जेल के बाहर बड़ी संख्या में जुट गए थे। रिहाई के बाद उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए करीब एक घंटे तक सड़क पर जश्न मनाया। इस दौरान सड़क पर खड़े होकर जश्न मनाने से शहर में भारी जाम लग गया। इसका असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा, जिससे सड़क पर लंबी लाइनें लग गईं। जश्न का यह तरीका प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बना और इसकी सूचना मिलने के बाद गंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई। बीएनएस की धारा 126 (2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई, जो सार्वजनिक स्थानों पर यातायात और व्यवस्था को बाधित करने से संबंधित है। मामले में 13 कांग्रेस नेताओं के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।
इन नेताओं पर एफआईआर दर्ज
एफआईआर में कुल 13 लोगों के नाम हैं, जिनमें देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फरहान खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे, शिबली मेराज खान और अन्य शामिल हैं।